Google Pay Loan Kaise le

Google Pay Loan Kaise le | Google Pay Loan Apply Online | गूगल पे लोन कैसे ले हिंदी में जानिए

नमस्कार दोस्तों में आप सबका एक बार फिर से Best Loans Offer में आपका स्वागत करता हु आसा करता हु आप सब भी मेरे तरह अच्छे होंगे | तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हे Google Pay Loan Kaise le तो दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किये चलिए आजका यह पोस्ट Start करते है |

तो चलिए दोस्तों जानते है Google Pay Loan Kaise ले दोस्तों आप सब Google Pay इस्तेमाल तो सब करते होंगे तो क्या आपको पता है की आप Google Pay से Google Pay Loan के लिए आवेदन कर सकते है जी हा दोस्तों आप Google Pay Loan ले सकते है वो भी 5 लाख तक का Instant Google Pay Loan वो भी सिर्फ अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड का इस्तेमाल करके आज में आपको लाइव करके दिखने वाला हूँ | आपको में आज अपने फ़ोन के स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताने की कोशिश करूंगा |

तो आज हम जानेंगे की आप कैसे Google Pay Loan के लिए आवेदन करेंगे और Google Pay Loan कितने दिन के लिए मिलेगा Google Pay Loan के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे और आपको Google Pay Loan लेने के लिए कितना ब्याज लगेगा | तो दोस्तों आज हम ऐसे ही Google Pay Loan Kaise le इसके बारे में जानने वाले है तो सबकुछ में आपको बताने वाला हूँ अगर आप Google Pay Loan लेना चाहते है तो लास्ट तक बने रहे तो चलिए सुरु करते है |

विषय सूची

  • Google Pay क्या है ?

    तो दोस्तों आगे बढ़ने से पहले में आपको बता दू Google Pay क्या है | तो दोस्तों में आपको बता दू की Google Pay एक Online Payment Mobile Application है जो आजकल बहुत जी ज्यादा प्रचलित है आजकल के इस समय लगभग सब लोग इस Google Pay Android Mobile Application का उपयोग करते है | Google Pay से आप घर बैठे कुछ भी कर सकते हो जैसे उदहारण के लिए Google Pay से आप Mobile Recharge, Upi Payment, Bank Transfer, Movie Ticket Book, Online Food Ordering जैसे कई अन्य कामो में Google Pay का उपयोग किया जाता है यहाँ तक की लोग Gas Book और Emi Payment भुगतान करने के लिए भी इसका उपयोग करते है | है न कमाल की चीज़ दोस्तों अगर अपने अभी तक भी इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो क्या सोच रहे है जल्दी से Google Pay को Play Store से डाउनलोड कीजिये और अपनी रोज़ की लाइफ को सरल बनाइये तो चलिए आगे जानते है |

  • Google Pay Loan कैसे देता है ?

    तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए में आपको बता दू की Google Pay खुद से Loan नहीं देता है तो अब आपके दिमाग में चल रहा होगा की Google Pay Loan नहीं देता तो आपको Loan देगा कौन तो रुकिए सबर कीजिये हम आपको बताते है | Google Pay ने काफी सारी बड़ी लोन Company  या फिर यह मानिये Loan Application से साझेदारी कर राखी से जिनसे वो आपको Google Pay Loan देगा तो चलिए अब हम आपको बताते है की आप इस Loan राशि को अपने बैंक में कैसे ले सकते है |

  • Google Pay Loan Kaise le ?

    दोस्तों Google Pay Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है अगर आप इस एप्लीकेशन का पहले से ही Use कर रहे हो तो और भी अच्छा है अगर नहीं किया है तो करले | उसके बाद आपको Google Pay में अपना मोबाइल नंबर डालकर उसको OTP से Verify कर लेना है तब जाके आपका Google Pay का अकाउंट बन जायेगा अब बस आप कुछ ही चरण दूर हो Google Pay Loan लेने से अब बस आपको थोड़ा सा निचे Scroll करना है वहां आपको Business & Bills का Tab दिखेगा फिर आपको उसके बगल में नील रंग का एक बटन दिखेगा जिसमे Explore लिखा होगा आपको बस उसमे क्लिक करना है |

    उसके बाद आपको ऊपर Search Option दिख रहा होगा उसमे Finance को Search करना है तब आपको सब Google Pay Loan की सारी Company List देखने को मिलेगा आपको वहां पे लगभग सारी Loan Company दिखेंगी जैसे की Money View Loans, Early Salary, Kishat, Snapmint, Zest Money , जैसे बड़ी बड़ी कंपनी देखने को मिलेंगे आपको कुछ नहीं करना है उनमे से अपने Favorite कंपनी से लोन के लिए अप्लाई करना है आपको Google Pay Loan में सारी Company तुरंत Instant Loan Provide करवाती है |

    Google Pay Loan Kaise le

    अगर आपको इसे समझने में कोई परेशानी हुये तो आप ऊपर फोटो को देखके भी कर सकते है | जैसे में अभी आपको Money View Loans एप्लीकेशन में Loan लेकर बताऊंगा आपको कुछ नहीं करना बस Money View Loans में क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपको अपना Address, Aadhar Card, Pan card का फोटो डालना है फिर आपको Money View Loans मात्र 5 मिनट में Loan Approved करके दे देगी |

    जैसा की मैंने निचे फोटो में अपना Money View Loans Approved का फोटो डाला है | हमें Money View Loans में 5 लाख तक का Money View Loans ले सकते है और आपको 3 माह से लेकर 5 साल तक का Loan चुकाने का समय मिलता है | आपको Money View Loans में सुरु का ब्याज 1.33% तक पड़ता है और आप इस Money View Loans को EMI में Google Pay से ही Pay कर सकते हो |

    Google Pay Loan Kaise le

  • Google Pay Loan के लिए Documents क्या क्या लगेंगे ?

    1. पेन कार्ड

    ३. Bank Statement

    2. आधार कार्ड (Address Proof)

  • Google Pay Loan Apply Online?

    1. Upload Your डाक्यूमेंट्स

    2. Check Your Eligibility

    3. Select Your Loan Plan

    4. Money In Your Account

  • Google Pay Loan का Top Features क्या है?

    1. Instant Loan Up To 5,00,000, Instant Online Application,

    2. Flexible Repayment, Trusted By Over 10 Crore Indians

  • Google Pay Loan Kaise le Saktey Hai ?

    1. Google Pay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

    2. फिर उसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।

    3. फिर उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ जोड़ देना है।

    4. फिर उसके बाद आपको बिज़नेस और बिल वाला ऑप्शन होम पेज पर मिलेगा।

    5. उसके बाद आपको उस पेज पर क्लिक करना है।

    6. फिर उसके बाद आपको फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाना है।

    7. आपको यह पर बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी।

    8. फिर आपको इनमे से कोई भी लोन कम्पनी चुन लेना है। उसके बाद इसमें आपको ईमेल डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। फिर आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है। तब जाके आपको फिर आगे अपने दस्तावेजों को इसमें डाल देना है। उसके बाद या तो आपको कम्पनी की तरफ से कॉल आएगा या फिर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।

    9. उसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है। फिर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है। इतना सब करने के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
    10. इसके बाद आपको अपना लोन आपके बैंक पंजीकृत खाते में इंस्टेंट मिल जाएगा। इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की आप Google Pay Loan Kaise le सकते हो और साथ ही हमने आज इस पोस्ट से जाना की Google Pay Loan लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे और कितने ब्याज में हमें लोन मिलेगा और हमने आज ऐसे ही बहुत चीज़ो के बारे में जाना | दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज जरूर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही अपने दोस्तों की भी मदद करे Google Pay Loan लेने के लिए | और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो प्लीज प्लीज निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है |

साथ ही आपका इतना कीमती समय देने के लिए और हमारी इस पोस्ट को इतने ध्यान से पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद | और जल्दी ही मिलते है हमारे अगले पोस्ट में |

Keep All Your Love And Support With Me Always STAY SAFE SATAY HEALTHY.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: