Covid 19 Loan Scheme

Latest Covid 19 Loan Scheme 2021 में Personal Loan कैसे ले | How To Apply For Covid 19 Loan

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सबका हमारे इस नए ब्लॉग में। तो दोस्तों जैसे की आप सबको पता ही है की इस समय Covid 19 का कितना ज्यादा केहर चल रहा है तो ऐसे समय में बहुत लोगो के पास न तो काम है और न ही पैसा है। तो दोस्तों कोरोना के इस समय अगर आपको भी Covid 19 Loan Scheme की जरूरत है तो आजका हमारा यह पोस्ट आपके लिए ही है दोस्तों आज हम जानेंगे की Covid 19 Loan Scheme में हम कैसे Sbi Kavach Personal Loan ले सकते हे |

विषय सूची

तो चलिए जानते है Covid 19 Loan Scheme क्या है ?

तो दोस्तों आजकल के इस समय में पैसा हमारी ज़िन्दगी का वो हिस्सा हो गया है जिसके बिना न तो हम जी सकते है और न ही हम रह सकते है आजके इस समय में पैसे के बिना कुछ भी नहीं हो सकता चाहे वो आपके खाने का सामान हो या फिर चाहे आपके कपडे या फिर बच्चो के स्कूल या कॉलेज की फीस देनी हो | घर का रेंट देना हो या फिर कपडे खरीदने हो सबमे पैसो की एक अहम् भूमिका है और भी छोटे और बड़े कामो के लिए हमे पैसो की जरूरत पड़ती ही है |

दोस्तों आजके समय में जिस प्रकार महंगाई बड़ रही है ऐसे में हम जितना भी काम करले पैसो की कमी हमे पड़ने ही वाली है | और कई बार तो हमारे साथ ऐसा तक होता है की हमें पैसो की जरूरत हो और हमारे पास पैसे नहीं हो तो ऐसे में कुछ समझ नहीं आता है की क्या करे बिना पैसे का कोई काम कैसे चलेगा क्युकी पैसे से ही सब काम चल रहा है |

Covid 19 Loan Scheme

तो दोस्तों ऐसे समय में हमारे दिमाग में एक ही विचार आता है की क्यों न थोड़े पैसे अपने रिश्तेदारों से या फिर अपने दोस्तों से क्यों न उधार मांग लिए जाए ऐसे में आप जाते हो और अपने दोस्त या रिश्तेदारों से कहते हो भाई थोड़े पैसे उधार देदे बाद में होते ही दे दूंगा तो इतना सुनते ही आपका दोस्त बोलता है आपकी पूरी समस्या बिना सुने कहता है भाई मुझे भी पैसे की जरूरत है और मेरे पास अभी ऐसे समय में पैसे नहीं है और अगर होता तो पक्का देता तू तो अपना भाई है |

तो दोस्तों आज हम ऐसे ही समस्या को लेकर आज आपको एक ऐसी Covid 19 Loan Scheme के बारे में बताने वाले हे जिससे आपको इस महामारी में आपकी कुछ मदद हो पाए और हमारी यह एक छोटी सी कोशिस रहेगी की आपको कभी भी पैसो की समस्या न रहे |

Covid 19 Loan Scheme का फायदा कैसे उठा पाएंगे क्या Company Ki Condition है ?

तो दोस्तों जैसा की आपको पता है अभी इस कोरोना काल में बहुत लोगो को इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है तो भगवान न करे की ऐसा कभी किसी के साथ हो पर फिर भी किस्मत का क्या पता कब किसकी कहा खराब हो और खुदा न खस्दा हमारे परिवार में से किसी को हो जाये ऐसे समय में आपके पास पैसे तो होंगे नहीं क्युकी इस महामारी की वजह से पहले से ही पैसो की तंगी है और ऊपर से काम नहीं होने की वजह से और प्रेशर है |

तो दोस्तों अगर आप भी इस Problem से गुजर रहे है तो दोस्तों हम आज आपको आज ऐसा Covid 19 Loan Scheme के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको 5 लाख रुपए तक का Covid 19 Loan Scheme के तहत Loan ले सकते है वो भी बिना किसी फीस के बस इसके लिए किन दस्तावेज़ की जरूरत होगी उसी के बारे में बात करने जा रहे है तो दोस्तों बने रहे लास्ट तक हमारे साथ हम आपको पूरी एक एक जानकारी बिलकुल मुफ्त में देंगे हमारी इस पोस्ट के माध्यम से तो बिना देरी किये चलिए सुरु करते है |

Covid 19 Loan Scheme
  • Covid 19 Loan Scheme लोन कहा से ले ?

    तो दोस्तों आज हम जिस Covid 19 Loan Scheme के बारे में बात कर रहे है वो Covid 19 Loan Scheme हमारे ही भारत के एक बैंक SBI ने लाया है जिसका नाम Sbi Kavach Personal Loan Scheme हे इसमें अगर आपको या फिर आपके परिवार में किसी को भी इस महामारी से गुजरना पड़ रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है | आप अगर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रगुलर खता धारक है तो आपके लिए यह प्रोसेस बहुत ही आसान होने वाली है क्युकी खता धरको को ही इस SBI KAVACH Personal Loan Scheme के तहत लोन देने का कार्य किया जा रहा है | अगर आप SBI के खता धरक नहीं है तो भी कोई बात नहीं है आप भी इस Sbi Kavach Personal Loan Scheme का लाभ उठा सकते है वो कैसे करना है जानने के लिए आगे हमारे साथ बने रहे |

  • Covid 19 Loan Scheme में कितने तक का लोन मिलेगा ?

    दोस्तों अगर आजके इस समय में अगर आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हे तो आपको पहले यह पता करना बहुत अनिवार्य हे की आपको वो बैंक या कंपनी कितना तक का लोन दे रही हे | क्युकी कई बार ऐसा होता हे की हम लोन लेने की जल्दी में सब भूल जाते है और बाद में कम लोन मिलने की वजह से हमे दूसरी कंपनी से लोन लेना पड़ता है इससे हमारे CBIL Score में बहुत Impact पड़ता हे | तो अगर आप Sbi Kavach Personal Loan Scheme में लोन लेना चाहते है तो आपको यहाँ से कम से कम 25 हजार से लेके ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक का लोन मिल सकता है |

  • Covid 19 Loan Scheme पर कितने % का ब्याज लेता है?

    दोस्तों जैसा की इस महामारी में सब अपनी जेब भरने के लिए कुछ भी सामान क्यों न हो उसके दस गुना भाव में बेच रहे हे तो ऐसे में फिरभी इस Covid 19 Loan Scheme के तहत आपको मात्र 8.50% तक का ब्याज देना पड़ेगा |

  • Covid 19 Loan Scheme के इस लोन को वापिस करने के लिए कितना समय मिलता हे ?

    दोस्तों जैसा की आपको पता हे यह Covid 19 Loan Scheme इस महामारी के चलते निकाली गयी हे तो इस Covid 19 Loan Scheme में आपको कम से कम 60 माह के लिए लोन मिलता है  (including 3 months moratorium) |

  • Covid 19 Loan Scheme से लोन लेने के क्या क्या फायदे हे ?

    1. आपको पहला फायदा तो यह मिलता हे की आप इस लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन Branch से Apply कर सकते है | और अगर आप Sbi Yono के उपभोगता है तो आपको Pre-Approved लोन ऑफर मिलता है |

    2. दूसरा फायदा हमें यह भी मिलता हे यहाँ आपको लोन बिना किसी सैलरी और सेलेरी वाले को भी मिल सकता हे | अगर आप कोई काम नहीं करते है तो आपके परवार में से किसी के पास भी किसी के नाम पे पेंशन आती हो तो आप उनके नाम से लोन ले सकते है|

    3. आपको यह लोन वापिस करने का बहुत अच्छा समय मिल रहा हे जिससे आपको लोन को चुकाने में कोई परेशानी नहीं होने वाली हे |

    4. दोस्तों सबसे बड़ा फायदा यह से लोन लेने का यह हे की आपको यहां Zero Processing Fees , Zero Security, Zero Pre-Payment Penalty और Zero Force Closer Charge लगता है |

  • Covid 19 Loan Scheme में SBI KAVACH Personal Loan से कौन कौन लोन ले सकता हे ?

    1. आपकी उम्र 25 साल से ऊपर होनी चाहिए |

    2. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए |

    3. आपकी महीने की कमाई कम से कम 10 हजार से ऊपर होनी चाहिए | अगर नहीं है तो परिवार में से किसी के नाम पर पेंशन आती हे तो आप उनके नाम पर भी लोन ले सकते है |

  • SBI KAVACH Personal Loan Scheme से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ की आवकश्यता padegi?

    1. KYC (Pan Card, Proof Of Identity & Age Proof – Any One [e.g. Aadhar Card, Passport, Valid Driving License, Voter ID Card]

    2. Proof Of Address – Any One Aadhar Card, Voter ID Card, Valid Driving License, Valid Passport, Utility Bill]

    3. Salary Slip – for Loan < 7.5 Lacs: Latest 1 Salary Slip: for Loan > 7.5 Lacs: Latest 2 Salary स्लिप्स

  • Covid 19 Loan Scheme लोन कैसे Online Apply कर सकते है |

    तो दोस्तों आपको Covid 19 Loan Scheme के तहत इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपको SBI YONO एप्लीकेशन में सबसे पहले एक अपना YONO ONLINE अकाउंट बनाना है उसके लिए आपको बस अपना पेन कार्ड और आधार कार्ड लगेगा परन्तु आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है अगर ऐसा नहीं है तो आप सीधा Sbi Branch जाकर भी Offline Apply कर सकते है | इस पर्किर्या में भी आपको उतना ही समय लगेगा जितना की ऑनलाइन अप्लाई करने में लगता है | अगर आप पहले Category में आते है तो |

    1. सबसे पहले अपने play store से Yono SBI को डाउनलोड कर लेना है |

    2. उसके बाद आपको उसमे अपना अकाउंट बनाना हे जिसके लिए आपको पेन कार्ड आधार कार्ड लगेगा फिर OTP Verify करके आपका Yono SBI अकाउंट बन जायेगा |

    3. उसके बाद आपको लास्ट में ऊपर साइड Sbi Kavach Personal Loan Scheme का बैनर दिखेगा उसमे क्लिक करके आपको अपनी जानकारी भरनी हे फिर आपका एप्लीकेशन Approval के लिए जायेगा उसके 24 घंटे के अंदर आपके दस्तावेज़ को जांच लिए जायेंगे उसके बाद आपका लोन Approved हो जायेगा फिर आप अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हे |

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की आप Covid 19 Loan Scheme से कैसे तुरंत लोन ले सकते हो और साथ ही हमने आज इस पोस्ट से जाना की Covid 19 Loan Scheme लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ लगेंगे और कितने ब्याज में हमें लोन मिलेगा और हमने आज ऐसे ही बहुत चीज़ो के बारे में जाना | दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो प्लीज जरूर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही अपने दोस्तों की भी मदद करे Emergency Loan लेने के लिए | और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो प्लीज प्लीज निचे कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है |

साथ ही आपका इतना कीमती समय देने के लिए और हमारी इस पोस्ट को इतने ध्यान से पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद | और जल्दी ही मिलते है हमारे अगले पोस्ट में |

Keep All Your Love And Support With Me Always STAY SAFE SATAY HEALTHY.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: